द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की मई-जून (2015) में हुई सीए फाइनल और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट 16 जुलाई को घोषित कर दिया गया है. स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को पिन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. आपको बता दें कि सीपीटी में 60 फीसदी मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट ही क्वॉलीफाई माने जाएंगे. वे स्टूडेंट्स जो सीए फाइनल का रिजल्ट मैसेज के माध्यम से पाना चाहते हैं, वे CAFNL लिखकर स्पेस दें फिर रोल नंबर लिखें और 58888 पर भेज दें.
वहीं, CA CPT का रिजल्ट जानने के लिए CACPT लिखकर स्पेस देना होगा फिर अपना रोल नंबर टाइप करके 58888 पर भेज दें. ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स http://caresults.nic.in/ देख सकते हैं.