सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की वापसी पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. बोर्ड परीक्षा की 'नो डिटेंशन' पॉलिसी पर सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CABE) की बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका.
कई राज्य इस पॉलिसी को खत्म करना चाहते थे. केंद्र सरकार ने राज्यों से इस मुद्दे पर 15 दिनों के भीतर लिखित सुझाव देने को कहा है. इस पॉलिसी पर अब अगले मीटिंग में ही कोई फैसला हो सकेगा. वहीं, शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर किसी तरह के अनुमान लगाने से इंकार कर दिया. नो डिटेंशन पॉलिसी के लिए आरटीआई एक्ट में संशोधन करना होगा लेकिन एग्जीक्यूटिव ऑर्डर से भी इसे हटारया जा सकता है.
आपको बता दें कि 2012 में हरियाणा के तत्कालीन शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में इस पॉलिस को खत्म करने की सिफारिश की थी. इनका मानना था कि यह स्टूडेंट्स के सीखने की प्रक्रिया पर नकारात्मक असर डाल रहा है. वहीं, कई राज्यों ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी.