उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में बदलाव करते हुए 200 अंकों के इंटरव्यू को घटाकर 100 अंकों का कर दिया गया है.
सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 24 अप्रैल को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिनमें पसीएस परीक्षा में पहले लिखित और इंटरव्यू मिलाकर 1700 अंकों के होते थे. अब यह 1600 अंक के होंगे. लिखित परीक्षा के अंक 1500 रहेंगे.
बस तीसरी तक पढ़ा-लिखा है आसाराम, बना ली 2300 करोड़ की संपत्ति
वहीं केंद्र सरकार की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2013 के आधार पर पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा. इसके अलावा इस परीक्षा में चिकित्सा विज्ञान को वैकल्पिक पेपर के तौर पर शामिल किया गया है.
- सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे. अब 200-200 नंबर के 4 पेपर होंगी. यानी सामान्य अध्ययन 800 नंबर का होगा.
12TH CBSE BOARD: ऐसा था इकोनॉमिक्स का पेपर, देखें पूरा एनालिसिस
- हिंदी औप निबंध का पेपर पहले की तरह 150-150 नंबर का ही रहेगा.
- अभी दो वैकल्पिक विषय होते हैं. दोनों विषयों के 200-200 नंबर के दो-दो प्रश्नपत्र होते थे. अब एक ही वैकल्पिक विषय होगा। वैकल्पिक विषय के 200-200 नंबर के दो ही प्रश्नपत्र रह जाएंगे.