scorecardresearch
 

इग्नू स्टूडेंट्स/पूर्व छात्रों के लिए नई दिल्ली में कैंपस प्लेसमेंट

IGNOU ने दिल्ली एनसीआर के रीजनल सेंटर्स के साथ मिलकर कैंपस प्लेसमेंट सेल का आयोजन किया है. स्कूल ऑफ टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट (SOTHSM) के सहयोग से टूरिज्म सेक्टर में अवसर बढ़ाने के लिए इस प्लेसमेंट ड्राइव कम सेमिनार का आयोजन किया गया है. यह इवेंट 31 अक्टूबर को दिल्ली स्थित इग्नू कैंपस के कंवेशन सेंटर में आयोजित होगी.

Advertisement
X
IGNOU logo
IGNOU logo

IGNOU ने दिल्ली एनसीआर के रीजनल सेंटर्स के साथ मिलकर कैंपस प्लेसमेंट सेल का आयोजन किया है. स्कूल ऑफ टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट (SOTHSM) के सहयोग से टूरिज्म सेक्टर में अवसर बढ़ाने के लिए इस प्लेसमेंट ड्राइव कम सेमिनार का आयोजन किया गया है. यह इवेंट 31 अक्टूबर को दिल्ली स्थित इग्नू कैंपस के कंवेशन सेंटर में आयोजित होगी.

Advertisement

यहां प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर और प्रोग्राम मैनेजर की रिक्रूटमेंट होगी. इन पदों के लिए गुड़गांव में 25, जयपुर में 2 और आगरा में 2 वैकेंसी हैं.इस लेसमेंट ड्राइव में पहुंचने का समय सुबह 10 बजे है. सभी स्टूडेंट्स को इस इवेंट में अपना इग्नू आई-कार्ड लेकर आना होगा.

और ज्यादा जानकारी के लिए http://www.ignou.ac.in/userfiles/Campus%20Placement%20Drive%20on%20October%2031,%202014%20(1).pdf जरूर देखें.



Live TV

Advertisement
Advertisement