scorecardresearch
 

इन सवालों के जवाब देकर आप भी बन सकते हैं इंटेलिजेंट

अगर आप देश ही नहीं विदेशों के भी करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहते हैं तो जानिए इन 7 सवालों के जवाब...

Advertisement
X
Current Affairs
Current Affairs

Advertisement

किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ये सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं.

1. साई इंग वेन किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?
(a) ताइवान (b) चीन (c) इराक (d) भूटान

2. बीजेपी के 2 साल पूरे होने पर कौन सा थीम सॉन्ग रिलीज किया गया है?
(a) मेरा शहर बदल रहा है (b) मेरा देश बदल रहा है (c) मेरा गांव बदल रहा है (d) बढ़ो स्वच्छ भारत अभियान की ओर

3. पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को किस केन्द्रशासित राज्य का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया?
(a) बिहार (b) पुडुचेरी (c) झारखण्ड (d) पंजाब

4. किस व्यक्ति को बीसीसीआई का सचिव चुना गया है?
(a) अजय शिर्के (b) शशांक मनोहर (c) सौरव गांगुली (d) सचिन तेंदुलकर

5. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने इस बार (मई 2016) को शामिल करते हुए कितनी बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
(a) छठी बार (b) दूसरी बार (c) तीसरी बार (d) चौथी बार

Advertisement

6. भारत के किस शहर में बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन चलाने का परीक्षण किया गया?
(a) कोलकाता (b) जयपुर (c) दिल्ली (d) बेंगलुरु

7. पश्चिम बंगाल विधान सभा में कुल कितने सीटें हैं?
(a) 194 सीट (b) 394 सीट (c) 208 सीट (d) 294 सीट

जवाब: 1. (a) ताइवान 2. (b) मेरा देश बदल रहा है 3. (b) पुडुचेरी 4. (a) अजय शिर्के 5. (a) छठी बार 6. (c) दिल्ली 7. (d) 294 सीट

Advertisement
Advertisement