अगर आप कनाडा में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए कनाडा एजुकेशन फेयर में शामिल होने का सुनहरा मौका है. जल्द ही यह एजुकेशन फेयर चंड़ीगढ़ में आयोजित होने जा रहा है.
इस फेयर में स्टूडेंट्स को कनाडा के टॉप कॉलेज के बारे में जानकारी देने के साथ बेहतर अवसर की जानकारी भी मुहैया कराएंगे. इस फेयर में स्टूडेंट्स को कॉलेज यूनिवर्सिटी से जुड़े नियम कानूनों के बारे में भी बताया जाएगा.
स्टूडेंट्स इस एजुकेशन फेयर में शिक्षा को लेकर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और अपने स्टूडेंट वीजा से जुड़ी सभी जानकारियां और सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं.
इस एजुकेशन फेयर में कई संस्थान हिस्सा लेंगे, जिसमें वाटरलू यूनिवर्सिटी, ओनटेरियो, कॉलेज ऑफ रॉकीज, ओकंगन कॉलेज शामिल है.