गुजरात में पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए होने वाली "लोकरक्षक भर्ती दल" परीक्षा अब अगले साल 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी. बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर को होना था, लेकिन खबर आई गुजरात में "लोकरक्षक भर्ती दल" परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे. जिसके बाद गुजरात डीजीपी शिवानंद झा ने परीक्षा रद्द करवा दी. पेपर रद्द होने के बाद छात्र इस बात से बेहद निराश हो गए थे. अब इस परीक्षा की नई तारीख छात्रों को राहत दे सकती है.
गुजरात 2019: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, ऐसे देखें
9000 पदों के लिए परीक्षा
2 दिसंबर को लोकरक्षक की ये परीक्षा गुजरात में 9000 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 8.75 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जैसे ही पेपर लीक की खबर बोर्ड के पास पहुंची, वह हरकत में आया और आनन-फानन में परीक्षा को रद्द कर दिया. गुजरात राज्य भर्ती विकास बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने बताया था कि इस परीक्षा को रद्द किया गया है पर 8.75 लाख छात्रों के लिए ये परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. वहीं अब ये परीक्षा दोबारा 6 जनवरी को राज्यभर में आयोजित की जाएगी.
जानें- कैसे हुआ थाा गुजरात पुलिस कांस्टेबल का पेपर लीक
आरोपी गिरफ्तार
प्रश्न पत्र का जवाब लिखा पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय का कहना था कि, ये पेपर कुछ असामाजिक तत्वों के जरिए वायरल किया गया था. इस तरह से पेपर लीक होने की वजह से बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच, गुजरात पुलिस ने गुरुवार को एक सहायक कर्मचारी यशपाल सोलंकी को पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.