जमाना हाईटेक हो रहा है और इसके साथ ही पढ़ाई के मौके भी हाईटेक होते जा रहे हैं. पारंपरिक इंजीनियरिंग डिग्री के अलावा अब आधुनिक कोर्स भी चलन में है. ऐसे में रोबोटिक्स करियर और सैलरी के मामले में बेहतरीन कोर्स साबित हो सकता है.
रोबोटिक्स की पढ़ाई, इंस्टीट्यूट और नौकरी के बारे में जानिए सब कुछ...
रोबोटिक्स क्या है?
यह एक ऑोटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस है जो कंप्यूटर प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की मदद से वो काम करता है जिसे आप असाइन करते हैं. यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें सेंसर्स, कंट्रोल सिस्टम, मेनुपुलेटर्स, पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर सभी चीजें होती हैं.
रोबोटिक्स में अगर स्टडी की बात करें तो यह मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस का एक हिस्सा होता है. इन इंजीनियरिंग के ब्रांच में रोबोट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, पावर सप्लाई, इंफोर्मेशन प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर पर काम होता है.
रोबोटिक्स में स्कोप:
इस फील्ड में स्टूडेंट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर एडेड मैन्यूफैक्चरिंग, कंप्यूटर, इंटिग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम, कंप्यूटर ज्योमेट्री, रोबोट मोशन प्लानिंग, डिजीटल इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रो प्रोसेसिंग में ट्रेन किया जाता है. आधुनिक समय में रोबोट से काम करवाना मनुष्य की जरूरत भी है. रोबोट का उपयोग भारीभरकम काम कराने या न्यूक्लियर कचड़ो को निपटाने के लिए किया जाता है.
करियर बनाने के अवसर:
इस फील्ड के उम्मीदवारों को नासा, प्राइवेट इंडस्ट्रीज, ऑटोमोबाइल्स और इंडस्ट्रीयल टूल्स में जॉब मिलने की उम्मीद रहती है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी की पढ़ाई टेक्निकल स्कूल या कॉलेज से किया है वे रोबोट टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर कंट्रोल्ड मशीन प्रोग्रामिंग, रोबोटिक सेल्स में भी नौकरी पा सकते हैं. अगर आपने इस फील्ड के स्किल्स को अच्छे से सीखा है तो आपकी शुरुआती सैलरी 50 हजार से 1 लाख तक के बीच हो सकती है.
जॉब रोल्स:
रोबोटिक साइंटिस्ट
रोबोटिक इंजीनियर
रोबोटिक टेक्नीशियन
कौन कर सकता है यह कोर्स:
साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज में इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद रोबोटिक्स में मास्टर कर सकते हैं.
भारत में इसकी पढ़ाई करने के लिए इंस्टीट्यूट:
IIT Delhi
IIT Kanpur
IIIT Hyderabad
IIT Madras
IIT Roorkee
विदेश में इसकी पढ़ाई करने के लिए इंस्टीट्यूट:
Purdue University
University of Liverpool
University of Western
Sydney University of Pennsylvania
University of Georgia