scorecardresearch
 

साउंड इंजीनियर बन कर पाएं बेहतरीन सैलरी वाला करियर

इंजीनियरिंग और क्र‍िएटि‍विटी को एक साथ आजमाना चाहते हैं तो यह लाइन आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी...

Advertisement
X

Advertisement

जमाना हाईटेक हो चुका है, तो पढ़ाई भी उस हिसाब से हाईटेक होती जा रही है. नए-नए कोर्सेज कॉलेजों में पढ़ाए जा रहे हैं. इन कोर्सेज में रोजगार मिलने के चांसेज भी ढेर होते हैं. जानिए ऐसे ही एक कोर्स साउंड इंजीनियरिंग के बारे में...

1. साउंड इंजीनियरिंग क्या है?
यह इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है, इसमें म्यूजिक, मूवी और थियेटर की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और रिप्रोडक्शन से जुड़ी चीजें पढ़ाई जाती है. यह फील्ड दूसरे फील्डों की अपेक्षा चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन काफी मजेदार है. साउंड इंजीनियरिंग के तहत म्यूजिक, स्पीच और स्टूडियो के साउंड को हाई क्वालिटी का बनाना होता है. इसके लिए फिल्मों, रेडियो और टेलिविजन में कई तरह के टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट्स उपयोग किए जाते हैं.

कौन कर सकता है यह कोर्स:
वे उम्मीदवार जो 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स से पास हैं, वे साउंड इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल सकते हैं. इसके अलावा उसके बाद चाहें तो इसमें मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

जॉब रोल्स:
साउंड इंजीनियर
ऑडियो इंजीनियर
स्टूडियो मैनेजर
असिस्टेंट इंजीनियर
मल्टीमीडिया डेवलपर
स्टूडियो डिजाइनर
स्टूडियो टेक्निशियन

करियर ऑप्शन:
इस फील्ड की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार इंजीनियर या टेक्नीशियन के रूप में टैवी चैनल्स, स्टूडियोज, मल्टीमीडिया डिजाइन, एनिमेशन, एडवर्टाइजिंग में काम कर सकते हैं. इसके अलवा इस फील्ड में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने वालों को भी आसानी से काम मिल जाता है. इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 20,000-30,000 रुपये तक मिल सकती है.

साउंड इंजीनियरिंग के कोर्सेज करवाने वाले इंस्टीट्यूट:
IIT खड़गपुर
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता
एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन, नई दिल्ली

Advertisement
Advertisement