scorecardresearch
 

हॉर्टिकल्चर में बनाएं दमदार करियर

अगर आपकी दिलचस्पी साइंस, आर्ट्स और एग्रिकल्चर तीनो में है तो हॉर्टीकल्चर आपके लिए अच्छा करियर साबित हो सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपकी दिलचस्पी साइंस, आर्ट्स और एग्रिकल्चर तीनो में है तो हॉर्टिकल्चर आपके लिए अच्छा करियर साबित हो सकता है.

Advertisement

क्या है हॉर्टिकल्चर?
हॉर्टिकल्चर एग्रिकल्चर का ही एक ब्रांच है. इसमें फूल, पत्तियों, पौधों और अनाजों का अध्ययन किया जाता है. इसके अंदर फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जियोलॉजी और बायोलॉजी का भी अध्ययन किया जाता है.

कैसे करें पढ़ाई?
हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई करने के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. स्टूडेंट्स को इसकी पढ़ाई करने के लिए इंडियन काउंसिल फॉर एग्रिकल्चरल रिसर्च एंट्रेंस पास करना होता है. जिसके बाद इस कोर्स में दाखिला मिलता है, जिसकी अवधि तीन या चार साल की होती है. ग्रेजुएशन करने के बाद इसमें आप मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.

हॉर्टिकल्चर के प्रमुख कोर्सेज:
बीटेक इन हॉर्टिकल्चर
बीएससी इन हॉर्टिकल्चर
एमएससी इन हॉर्टिकल्चर
बीएससी इन एग्रिकल्चर

हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थान:
गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तराखंड
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
केरल एग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी

Advertisement

हॉर्टिकल्चर की शाखाएं:
पोस्ट हार्वेस्ट
लैंडस्केप हॉर्टिकल्चर
एरोबी कल्चर
टर्फ मैनेजमेंट

कहां मिलेगी नौकरी:
कृषि केंद्र, राज्य लोक सेवा आयोग, प्राइवेट फूड सेक्टर, एजुकेशन के क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी. इन जगहों पर आप बतौर हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट, फ्रूट-वेजीटेबल इंस्पेक्टर, प्रोफेसर, रीडर, कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, फल व सब्जी निरीक्षक के रूप में काम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement