scorecardresearch
 

हिस्ट्री में कैसे बनाएं बेहतरीन करियर

अगर आपमें अतीत को जानने की ललक है तो हिस्ट्री को अपना करियर बना सकते हैं. इतिहास में आपको हर काल से जुड़े राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक परिस्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है.

Advertisement
X
archaeologist
archaeologist

अगर आपमें अतीत को जानने की ललक है तो हिस्ट्री को अपना करियर बना सकते हैं. इतिहास में आपको हर काल से जुड़े राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक परिस्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है. इतिहास में  विषय से जुड़े जो भी कोर्स हैं, वे बारहवीं के बाद ही किए जाते हैं. आप हिस्ट्री में ग्रेजुशन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद पीजी, एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं. आप चाहें तो आर्कियोलॉजी, म्युजियोलॉजी और आर्काइवल स्टडीज में स्पेश्लाइजेशन भी कर सकते हैं.

Advertisement

कहां मिलेगी नौकरी
अगर आप हिस्ट्री में बीए और एमए कर लेते हैं तो आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है. आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, सेना और सूचना प्रसारण मंत्रालय में काफी मौके होते हैं. अगर हिस्ट्री के साथ बिजनेस में भी रूचि है तो आपके लिए ऑक्शन हाउस में सेल्स, नीलामीकर्ता और शोधकर्ता के ऑप्शन भी हैं. इसके अलावा आप टीचिंग, पत्रकारिता, लाइब्रेरी, क्यूरेटर, आर्काइव्स, म्यूजियम, इंटरनेशनल आर्ग्नाइजेशन, हिस्ट्रोरिक सोसाइटीज, नेशनल पार्क सर्विसेज में नौकरी पा सकते हैं.

12वीं के बाद
बीए इन हिस्ट्री, एन्शिएंट हिस्ट्री, मिडुअल हिस्ट्री, मॉडर्न हिस्ट्री
बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री

बीए के बाद

एमए इन हिस्ट्री, एंशिएंट हिस्ट्री, मिडुअल हिस्ट्री/मॉडर्न हिस्ट्री
एमएससी इन ग्लोबल हिस्ट्री, इकोनॉमिक हिस्ट्री

एम ए के बाद
एमफिल इन हिस्ट्री
पीएचडी इन एन्शिएंट हिस्ट्री

शॉर्ट टर्म कोर्स
नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया जैसी संस्थाएं भी कोर्स कराती हैं. जैसे आर्काइव मैनेजमेंट, रिकॉर्ड मैनेजमेंट, रेप्रोग्राफी, केयर एंड कंजरवेशन ऑफ बुक्स, मनुस्किप्ट्स एंड आर्काइव्स, सर्विस एंड रिपेयर ऑफ रिकॉर्ड्स, हैरिटेज मैनेजमेंट

Advertisement
Advertisement