आजकल भारतीय युवा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की ओर काफी रुख कर रहे हैं. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग आकर्षक सैलरी और रोजगार दोनों के हिसाब से काफी अच्छा करियर है.
क्या है पेट्रोलियम इंजीनियरिंग?
पेट्रोलियम भंडार को न्यूनतम नुकसान पहुंचाते हुए उसे उपयोगी बनाने और पेट्रोलियम भंडार को धरती के नीचे से सुरक्षित धरातल पर लाना ही पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का मूल मकसद होता है. उर्जा के क्षेत्र में नए आविष्कार, विस्तार और प्रयोग का मिला-जुला रूप ही पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कहलाता है.
कैसे करें पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई?
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की जा सकती है. इस कोर्स में बीटेक, एमटेक और एमएससी की डिग्री भी हासिल हो सकती है. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काफी रिसर्च होने से इसमें रिसर्च करने के विकल्प हमेशा खुले हुए हैं.
क्या बनेंगे आप?
टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर
जियो साइंस प्रेशर एक्सपर्ट
सीनियर पेट्रो फीजिसिस्ट
प्रोसेस इंजीनियर
कहां मिलेगी नौकरी?
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
आईबीपी कॉरपोरेशन लिमिटेड
ऑयल गैस इंडिया
ओएनजीसी
ऑयल इंडिया लिमिटेड
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया
इंडिया एलपीजी
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
कहां से करें पढ़ाई?
बीआर अंबेडकर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
इंडियन स्कूल्स ऑफ माइन्स
महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम स्टडीज एंड केमिकल इंजीनियरिंग
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम स्टडीज
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के बेस्ट कोर्सेज:
बीई पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
बीटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
एमटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
एमटेक पेट्रोलियम रिफाइनरी इंजीनियरिंग
एमई पेट्रोलियम इंजीनियरिंग