आपने अपने बच्चों का नामकरण किया होगा.
कुछ लोग प्यार से अपने रिश्ते-नातेदारों का भी
नामकरण करते हैं, पर क्या आपने किसी ऐसे
व्यक्ति के बारे में सुना है, जिन्होंने पेड़ पौधों और
जानवरों की प्रजातियों को नाम दिया है.
पुण्यतिथि पर विशेषः पढ़ें-कैसे रची गई थी राजीव गांधी की हत्या की साजिश
जी हां, हम बात कर रहे हैं उस वैज्ञानिक
कार्ल लीनियस की, जिन्हें बॉटनी का जीनियस कहा
जाता है.
...जब राजा राम मोहन के सामने उनकी भाभी को जलाया गया था जिंदा
दिग्गज वैज्ञानिक कार्ल लीनियस का जन्म 23 मई 1707 को हुआ था. उन्हें साल 1747 में चीफ रॉयल फिजिशियन और 1758 में स्वीडन के राजा ने नाइटहुड से नवाजा था.
कार्ल लीनियस को आधुनिक वर्गिकी
(वर्गीकरण) और आधुनिक पारिस्थितिकी के
प्रणेताओं के रूप में देखा जाता है.
इस दिन बनी थीं हमारी पहली Miss Universe
वो वनस्पतिशास्त्री, चिकित्सक और जीव विज्ञानी थे. कार्ल ने द्विपद नामकरण की आधुनिक अवधारणा की नींव रखी थी.
उन्होंने जानवरों की 4400 और पौधों की 7700 प्रजातियों का नामकरण किया. हर प्रजाति को लैटिन भाषा में नाम दिया गया, जो दो भागों में बंटे थे.