scorecardresearch
 

CAT 2014 में बदलाव, स्टूडेंट्स को फायदा

देश के 13 IIM और अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में प्रवेश की कुंजी कहा जाने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) इस साल 16 और 22 नवंबर को 99 शहरों में होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के 13 IIM और अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में प्रवेश की कुंजी कहा जाने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) इस साल 16 और 22 नवंबर को 99 शहरों में होगा. पिछले साल कुल 40 शहरों में यह टेस्ट हुआ था. TIMI हैदराबाद के डायरेक्टर (कैट) रामनाथ के मुताबिक, इस साल की परीक्षा में बदलाव स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है.

Advertisement

समय के निर्धारण में लचीलापन लाने से स्टूडेंट्स की क्षमता और उनकी कमजोरी का पता चलेगा. शहरों की संख्या में इजाफा होने से स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी, जिन्हें परीक्षा देने के लिए लंबी यात्रा नहीं रनी पड़ेगी और उन पर सफर का दबाव नहीं होगा. इस साल की परीक्षा की कुछ खास बातें हैंः

1. परीक्षा की अवधि 140 मिनट से बढ़ाकर 70 मिनट कर दी गई है.
2. क्वांटिटीज एनालिसिस, डाटा इंटरप्रेटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल योग्यता पर प्रश्नों की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है.
3. स्टूडेंट्स को अपनी योग्यता के मुताबिक हर सेक्शन पर अधिक समय देने का मौका होगा और वे परीक्षा के निर्धारित समय के भीतर एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन पर जा सकेंगे.
4. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निवार्य कर दिया गया है.
5. रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त से 30 सितंबर के बीच खुला है.
6. टेस्ट के सेंटरों की संख्या 45 से बढ़ाकर 354 कर दी गई है.
7. हर स्टूडेंट को टेस्ट देने के लिए तीन शहरों में चयन करने की छूट होगी.

Advertisement
Advertisement