कैट 2014 का एग्जाम देने वालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कॉमन एडमिशन टेस्ट 2014 का रिजल्ट 27 दिसंबर 2014 को घोषित किया जाएगा. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार आईआईएम-इंदौर 27 दिसंबर की शाम को रिजल्ट CAT की वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
कैट 2014 के लिए 1,96,951 कैंडिडेट्स ने पंजीयन कराया था. कैट 2014 के कंवेनर रोहित कपूर का कहना है कि टीसीएस ने हमें रिजल्ट पहले ही दे दिया था लेकिन हम चाहते थे कि स्टूडेंट्स तक रिजल्ट बिना किसी गलती के पहुंचे.
आपको बता दें कि इस बार कैट 2014 के संचालन की जिम्मेदारी इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) की थी. कैट में कुछ अहम बदलाव भी किए गए थे.
एक मोटे अनुमान के अनुसार इस बार कैट के आधार पर 13 पुराने और 6 नए आईआईएम के साथ कुछ अन्य प्रतिष्ठित बी.स्कूलों में 3,500 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश हो सकता है. कैट का एग्जाम 16 नवंबर और 22 नवंबर को देश के 99 शहरों के 354 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.