scorecardresearch
 

कैट 2014 कैंडिडेट के लिए टेस्ट डे गाइड

कैट 2014 की वेबसाइट के 'नो मोर' सेक्शन में  एक नया कॉलम शुरू किया है जिसका नाम है टेस्ट डे गाइड. जिससे स्टूडेंट कम समय में एग्जाम से रिलेटिड सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

कैट 2014 की वेबसाइट के 'नो मोर' सेक्शन में एक नया कॉलम शुरू किया गया है जिसका नाम है टेस्ट डे गाइड. इससे स्टूडेंट कम समय में एग्जाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा छात्रों के लिए एग्जाम से संबंधित किसी भी तरह के कंफ्यूजन के लिए एक वीडियो की सुविधा दी गई है. इसके माध्यम से छात्र अपने सवालों को रख सकेंगे.इसके लिए स्टूडेंट CAT की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल कैट परीक्षा 16 नवंबर और 22 नवंबर को होगी. स्टूडेंट किसी भी तरह की समस्या होने पर CAT 2014  की वेबसाइट पर जाकर  देख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखें https://iimcat.ac.in/EForms/Mock/Web_App_Template/756/1/PDF/TestDay_Guide_CAT_2014V1.1.pdf

Advertisement
Advertisement