कैट 2014 की वेबसाइट के 'नो मोर' सेक्शन में एक नया कॉलम शुरू किया गया है जिसका नाम है टेस्ट डे गाइड. इससे स्टूडेंट कम समय में एग्जाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्रों के लिए एग्जाम से संबंधित किसी भी तरह के कंफ्यूजन के लिए एक वीडियो की सुविधा दी गई है. इसके माध्यम से छात्र अपने सवालों को रख सकेंगे.इसके लिए स्टूडेंट CAT की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
आपको बता दें कि इस साल कैट परीक्षा 16 नवंबर और 22 नवंबर को होगी. स्टूडेंट किसी भी तरह की समस्या होने पर CAT 2014 की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए देखें https://iimcat.ac.in/EForms/Mock/Web_App_Template/756/1/PDF/TestDay_Guide_CAT_2014V1.1.pdf