नवंबर में आयोजित हुई कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा का रिजल्ट अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है.
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख पाएंगे. वहीं, इस साल छह नए आईआईएम खोले गए हैं. देश में पहले ही 13 आईआईएम हैं. आईआईएम की संख्या बढ़ने के कारण सीटें भी बढ़ सकती हैं.
पिछले पांच वर्ष के मुकाबले इस साल CAT परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ी थी. इसका असर कटऑफ पर पड़ सकता है.