कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का रिजल्ट 8 जनवरी को जारी कर दिया गया था. भोपाल के वीके गिरी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. देश के बड़े मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में कैट के स्कोर आधार पर एडमिशन मिलता है.
वीके गिरी को पिछले साल कैट परीक्षा में 99.75 पर्सेंटाइल मिला था और उन्होंने आईआईएम लखनऊ में एडमिशन लिया था. बेहतर स्कोर कार्ड हासिल करने के लिए उन्होंने दोबारा परीक्षा दिया. उनका मानना है कि इस बार ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी अच्छी ही जाएगा. वो IIM से पढ़ाई करने के बाद गणित के फील्ड में कुछ इनोवेटिव करना चाहते हैं. उन्हें यह विश्वास था कि इस साल वे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर लेंगे.
उन्होंने 2005 में सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट (विदिशा) 2005 में इंजिनियरिंग की बैचलर डिग्री हासिल किया है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कैट की तैयारी शुरू कर दी थी. कई कोचिंग इंस्टीट्यूट्स से पढ़ाई करने के बाद उन्हें कई कोचिंगों से पढ़ाने का ऑफर मिलने लगा था. अपने दोस्तों की सलाह पर उन्होंने कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया क्योंकि इससे उनके खुद की तैयारी में मदद मिल रही थी.