scorecardresearch
 

CAT 2017: मुंबई के इस टीचर ने चौथी बार हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

मुंबई के रहने वाले 41 साल के इस टीचर ने एक-दो बार नहीं बल्कि चार बार कैट की परीक्षा  में 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किए हैं.

Advertisement
X
Patrick DSouza (facebook)
Patrick DSouza (facebook)

Advertisement

कैट की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना बेहद ही कठिन काम है. लेकिन आज हम एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कैट की परीक्षा में एक बार नहीं बल्कि चौथी बार 100 पर्सेंटाइल हासिल कर सबको हैरानी में डाल दिया है.

CAT: पटना के सिद्धार्थ को मिले 99.75 पर्सेंटाइल, नौकरी छोड़ दी परीक्षा

मुंबई के टीचर पैट्रिक डिसूजा ने कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2017 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. बता दें, कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2017 का रिजल्ट 8 जनवरी को जारी किया गया था. जिसमें 20 ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की गई जिन्होंने कैट की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इन 20 स्‍टूडेंट्स  की लिस्ट में  टीचर पैट्रिक डिसूजा का नाम भी शामिल है.

Advertisement

जानें कौन हैं पैट्रिक डिसूजा

41 साल के पैट्रिक डिसूजा मुंबई के रहने वाले हैं. वह पिछले 13 सालों से मैनेजमेंट के एग्‍जाम क्रैक करने लिए स्टूडेंट्स को कोचिंग दे रहे हैं. साल 1997 में एनआईटी इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 14 बार कैट का एग्जाम दिया, जिसमें  4 बार 100 पर्सेंटाइल हासिल किए.

CAT 2017: 20 उम्मीदवारों को मिले पूरे नंबर, हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि साल 2000 में कैट की परीक्षा दी थी लेकिन अच्छा स्कोर नहीं कर पाया था. जिसके बाद किसी भी आईआईएम में एडमिशन नहीं मिला था. फिर उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद चार साल तक कॉर्पोरेट नौकरी की.

प्रनीत ने पहले पास की IIT, अब CAT में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

बता दें, कॉर्पोरेट दुनिया में चार साल काम करने के बाद  उन्होंने महसूस किया कि टीचिंग उनके लिए बढ़िया फील्ड है. उन्होंने स्टूडेंट्स के लिए एक अकादमी खोल कोचिंग देना शुरू दिया.

बच्चों का पढ़ाते समय खुद कैट की तैयारी करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन पैट्रिक कहते हैं कि मैंने अपनी गलतियों को महसूस किया है और टीचिंग ऐक ऐसा फील्ड है जो आपकी स्किल्स को लगातार निखारता रहेगा.

Advertisement
Advertisement