देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गुरुवार 6 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए www.iimcat.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं. यह एग्जाम 29 नवंबर 2015 को आयोजित होगा.
इस बार परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत यह परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में आयोजित होगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम टाइम 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दिया गया है. इस बार एग्जाम में 3 सेक्शन होंगे जिनमें Quantitative Aptitude (QA), Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR) और वर्बल ऐंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन शामिल होंगे.
इसके साथ ही इस बार एक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर और नॉन मल्टिपलचॉइस (डायरेक्ट) सवाल भी होंगे. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ट्यूटोरियल में नॉन मल्टिपलचॉइस सवालों के बारे में बताया जाएगा. इस साल कैंडिडेट्स को हर सेक्शन के सवालों के जवाब देने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे और एक सेक्शन के सवालों का जवाब देते समय वे दूसरे सेक्शन पर स्विच नहीं कर सकेंगे. यह एग्जाम 136 शहरों की 650 टेस्ट साइट्स पर कराया जाएगा.