कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के पहले दिन हुए एग्जाम पेपर के बारे में स्टूडेंट्स का मानना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल हल्के सवाल पूछे गए थे. स्टूडेंट्स का मानना है कि डाटा इंटरप्रेटेशन के सवाल कठिन थे और काफी समय लगाने वाले थे.
कैट के एग्जाम के लिए करीब 1.97 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रविवार को आयोजित परीक्षा में करीब 50 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे. कैट एग्जाम की अगली तारीख 22 नवंबर है.
आपको बता दें कि इस साल परीक्षा के समय में भी 30 मिनट की बढ़ोतरी की गई , जिसके हिसाब से प्रश्नों की संख्या भी बढ़ाई गई थी. CAT के एग्जाम के माध्यम से देश भर के IIM और प्रबंधन संस्थानों में दाखिला मिलता है.