scorecardresearch
 

CAT: पटना के सिद्धार्थ को मिले 99.75 पर्सेंटाइल, नौकरी छोड़ दी परीक्षा

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट-2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 परसेंटाइल हासिल किए हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ कुमार
सिद्धार्थ कुमार

Advertisement

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट-2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. सिद्धार्थ ने इससे पहले भी इस परीक्षा में भाग लिया था और 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, लेकिन वो उस प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने वापस परीक्षा में भाग लिया.

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने कैट में भाग लिया है, इससे पहले भी 2016 की परीक्षा में उन्होंने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि साल 2016 में मेरा पहला प्रयास था और मैंने 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. सिद्धार्थ ने नौकरी छोड़ कैट में भाग लेने का फैसला किया था. वहीं इस परीक्षा में आंध्र प्रदेश के साई प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.

Advertisement

CAT Result 2017: नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

बता दें कि वो पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करते थे और बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से पढ़ाई में जुट गए. अपने स्कोर के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा अंक हासिल करने की उम्मीदवार कर रहा था और दो बार परीक्षा देख चुका था, इसलिए इस बार थोड़ा आसान था. इस वजह से मैंने ज्यादा अंका हासिल किए.

ऐसे तैयार की रणनीति

अपनी तैयारी की रणनीति के बारे में बताया कि मैंने 2016 में परीक्षा दी थी, इसलिए मुझे परीक्षा का आइडिया था और मुझे लगा कि अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देना चाहिए और कैट के बारे में विस्तृत अध्य्यन करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement