इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 (CAT 2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में रौनक मजूमदार समेत देश के 11 लोगों ने टॉप किया है. सभी ने कैट परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. IIM कोलकाता की ओर जारी प्रेस रिलीज के अनुसार जिन 11 उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है वह सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं या रह चुके हैं.
वहीं दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने के लिए देश भर के 21 छात्रों के बीच टाई हुआ है. सभी ने कैट परीक्षा मे 99.99 पर्सेटाइल अंक हासिल किए हैं. जिनमें से 19 उम्मीदवार इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड के हैं. वहीं इससे यही साबित होता है कि भारत के बिजनेस स्कूल में इंजीनियर छात्रों की संख्या ज्यादा होगी.
दिल्ली के जुड़वा भाइयों का कमाल, एक साथ क्लियर की CAT परीक्षा, पढ़ें - सक्सेस स्टोरी
इस राज्य से निकले सबसे ज्यादा टॉपर
कैट परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2018 को हुआ था, जिसमें 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षा दो सत्रों में 147 शहरों आयोजित की गई थी. वहीं बता दें. सबसे ज्यादा टॉपर महाराष्ट्र राज्य हैं. यहां के 7 छात्रों ने कैट परीक्षा में 100 पर्सेटाइल हासिल किए हैं. वहीं रौनक मजूमदार भी महाराष्ट के ठाणे से हैं, उन्होंने आईआईटी- कानपुर से पढ़ाई की है. रौनक और अनुभव ने बताया मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं थी. लेकिन मॉक टेस्ट पेपर्स काफी मदद की. अगर आप कैट परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो मॉक टेस्ट पेपर्स को गंभीरता से लें और हर दिन 3 से 4 पेपर सॉल्व करें.
CAT 2018 Results 2018: जारी हुए परिणाम, यहां डायरेक्ट देखें- स्कोर कार्ड
इसी के साथ पश्चिम बंगाल के दो और कर्नाटक और बिहार के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं. सभी ने परीक्षा में 100 पर्सेटाइल हासिल किए हैं. बता दें, 147 शहरों में आयोजित हुई कैट परीक्षा के लिए कुल 2,09,405 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आईआईएम कोलकाता के अनुसार परीक्षा देने वालों की संख्या इस साल सबसे ज्यादा थी. जिनमें 1,36,075 पुरुष उम्मीदवार और 73,326 महिला उम्मीदवार शामिल थी. वहीं इस साल परीक्षा में 4 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल हुए थे. वहीं कैट परीक्षा का रिजल्ट 5 जनवरी की सुबह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जारी कर दिया गया था.