कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया. इस बार 20 छात्रों ने परीक्षा में पूरे अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. खास बात ये भी है कि जिन छात्रों को पूरे अंक मिले हैं वे सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल 18 छात्रों ने पूरे अंक पाए थे.
CAT 2016: नतीजे जारी, अब शुरू कर दें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की तैयारी
CAT का यह रिजल्ट देश भर में MBA कॉलेजों में एडमिशन के लिए मान्य है, जिनमें इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM और अन्य बिजनेस स्कूल शामिल हैं. जिन छात्रों ने टॉप किया है उनमें कोलाकाता के एविदीप्तो चक्रवर्ती और पुणे के यश चौधरी शामिल हैं. दोनों को 100 फीसदी अंक मिले हैं.
CAT 2016, कैसे करें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की तैयारी...
बता दें कि जिन छात्रों को पूरे अंक मिले हैं वे देश के प्रमुख IIM संस्थानों में दाखिला लेने की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकेंगे. इसके बाद इन संस्थानों में मेरिट लिस्ट के अनुसार सेकेंड राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस बार IIM जम्मू भी नए सेशन के लिए तैयार है. इसके अलावा IIM कलकत्ता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, उदयपुर, रोहतक, इंदौर, शिलॉन्ग, रायपुर आदि प्रमुख हैं.
IIM अब अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करेगा और फिर उन्हें सेकेंड राउंड के लिए इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा.