झारखंड के जमशेदपुर में एक को-ऑपरेटिव कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल करते पाए जाने पर एक छात्रा ने पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
छात्रा का नाम शिवांगी कुमारी बताया गया है. वह करीम सिटी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के पहले साल की स्टूडेंट है. वह सीए की परीक्षा देने को-ऑपरेटिव कॉलेज गई थी. छात्रा पकड़े जाने पर बार-बार कह रही थी कि उसे छोड़ दिया जाए वरना वो आत्महत्या कर लेगी. इसी बीच उसने पहली मंजिल के कमरा नंबर 21 के बाहर दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी.
छात्रा को एंबुलेंस से वहां के टीएमएच अस्पताल ले जाया गया. करीम सिटी कॉलेज के कुल 2353 स्टूडेंट्स का सेंटर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पड़ा है. वहां गुरुवार को 449 स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे.