केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई के मध्य में जारी किए जाएंगे. हालांकि इस बार परीक्षा के रिजल्ट पिछले सालों के मुकाबले थोड़ा जल्दी जारी किए जाएंगे.
बिहार बोर्ड की ओर से रिकॉर्ड टाइम में नतीजे जारी करने के बाद सभी बोर्ड जल्द से जल्द परीक्षा के नतीजे जारी करने की की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे और उसके बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 13 मई से 17 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं. वहीं 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के 3-4 दिन बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ कई प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं, जिसमें गूगल, कई रिजल्ट वेबसाइट, सरकारी मोबाइल ऐप आदि शामिल है. बताया जा रहा है कि परीक्षा कॉपियों की जांत शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को करीब एक महीने का इंतजार करना होगा, जिसके बाद परीक्षा के नतीजे जारी करने होंगे.
इस साल परीक्षा में कुल 3114831 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था, जिसमें 1827472 विद्यार्थी कक्षा 10 और 1287359 विद्यार्थी कक्षा 12 के हैं. इसमें सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश और सबसे ज्यादा छात्राएं दिल्ली की हैं.