scorecardresearch
 

CBSE 10th Exam: आज से शुरू हैं बोर्ड एग्जाम शुरू, लास्ट मिनट में पढ़ें ये काम की बात

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू कर दी है. इस परीक्षा में करीब 18.5 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इस बार नियमित छात्रों के लिए खास नियम हैं और उम्मीदवार परीक्षा के वक्त इन बातों का ध्यान रखें. अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा...

यूनिफॉर्म का रखें ध्यान- इस बार नियमित छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दी गई है. बोर्ड के नए नियमों के अनुसार नियमित छात्रों को अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर जाना आवश्यक है. सिर्फ प्राइवेट छात्र ही कैजुअल कपड़ों में आ सकते हैं. अगर छात्र यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए रोका जा सकता है.

10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री: परीक्षा केंद्र में कोई भी छात्र सुबह 10 बजे एंट्री लेता है तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे समय पर केंद्रों पर पहुंचें और समय का ध्यान रखें.

Advertisement

एडमिट कार्ड का ध्यान रखें- एडमिट कार्ड ऐसा दस्तावेज है जो आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है और इसके बिना छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही जांच लें कि इस पर स्कूल की मुहर और जरूरी सिग्नेचर हुए हैं या नहीं.

बीमार छात्र के लिए खास व्यवस्था- जो छात्र बीमार हैं या उन्हें कोई दिक्कत है तो अपने साथ खाने का सामान भी ले जा सकते हैं. डायबिटीज के रोगी भी अपने साथ खाने का सामान ले जा सकते हैं.

टाइम मैनेजमेंट- पेपर को जल्दी करने का सबसे सही तरीका है टाइम मैनेजमेंट. जब भी पेपर देने बैठें तो वो सेक्शन जो ज्यादा नंबर के हैं सबसे पहले उन्हें हल करें. फिर कम नंबर वाला सेक्शन हल करनी के कोशिश करनी चाहिए. या पहले उन सवालों को निपटा लें, जिनके लिए आप पूरी तरह आश्वस्त हैं.

Advertisement
Advertisement