scorecardresearch
 

CBSE 10th Result: त्रिवेंद्रम रीजन के छात्रों ने किया टॉप, दिल्ली को मिला ये स्थान

CBSE 10th Board Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE 10th results 2019) की10वीं परीक्षा में त्रिवेंद्रम ने सर्वाध‍िक स्कोर हासिल कर सभी क्षेत्रों में टॉप किया है. त्रिवेंद्रम का पास पर्सेंटेज 99.60 रहा.जानें क्या है दिल्ली का स्थान.....

Advertisement
X
cbse 10th board results declared 2019 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
cbse 10th board results declared 2019 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

CBSE 10th Result 2019:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE 10th results 2019) ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में

त्रिवेंद्रम रीजन ने सर्वाध‍िक स्कोर हासिल कर सभी क्षेत्रों में टॉप किया है. त्रिवेंद्रम ने 99.85 % स्कोर रहा. वहीं 80.97 फीसदी अंक के साथ दिल्ली नौवें स्थान पर है. बता दें इस साल 12वीं के परिणामों में भी त्रिवेंद्रम ने पहला स्थान हासिल किया था. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में त्रिवेंद्रम का स्कोर 99.60 फीसदी था. सीबीएसई 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 91.1% है.

इस साल 10वीं के परिणाम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 86.07 प्रतिशत था, जो कि इस साल बेहतर है. दूसरे स्थान पर 99 फीसदी अंक के साथ चेन्नई है. जबकि 80.97 फीसदी के साथ दिल्ली नौंवें स्थान पर है. इस साल परीक्षा में कुल 13 छात्रों  ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं दूसरे स्थान पर 25 और तीसरे स्थान पर 58 छात्र रहें.

Advertisement

दसवीं की परीक्षा में कुल 13 छात्रों ने 499 अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है. इनमें सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, मान्या, आर्यन झा, तारु जैन, भावना एन शिवदास, ईश मदान, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्व जैन और शि‍व अनि शामिल हैं. 12वीं की तरह ही अचानक 10वीं का परिणाम जारी कर CBSE बोर्ड ने छात्रों को चौंका दिया है.

यहां देखें टॉप-10 रीजन लिस्ट

1. त्रिवेंद्रम - 99.85

2. चेन्नई - 99

3. अजमेर : 95.89

4. पंचकुला : 93.72

5. प्रयागराज : 92.55

6. भुवनेश्वर : 92.32

7. पटना : 91.86

8. देहारादून : 89.04

9. दिल्ली : 80.97

10. गुवाहाटी : 74.49

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

CBSE 10th Result: स्मृति ईरानी की बेटी को मिले इतने अंक, ट्वि‍टर पर किया शेयर

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट:

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

examresults.in

indiaresults.com

results.gov.in

Advertisement
Advertisement