13 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 21 मई घोषित कर सकता है. बोर्ड सभी रीजनंस के रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा.
स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं के एग्जाम दिए थे. पहले 19 या 20 मई को रिजल्ट आउट किए जाने की संभावना थी.
आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.37 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड के एग्जाम दिए हैं. सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक़ इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसमें 8,17,941 लड़के जबकि 5,55,912 लडकियां हैं.