scorecardresearch
 

CBSE 10th Exam: छात्रों को बड़ी राहत, दोबारा नहीं होगी गणित की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा वापस नहीं होगी. यह परीक्षा देश के किसी भी हिस्से में आयोजित नहीं की जाएगी.

Advertisement
X
CBSE 10th Exam 2018
CBSE 10th Exam 2018

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए राहत की खबर है. बोर्ड ने 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा वापस नहीं करवाने का फैसला किया है. परीक्षा देश के किसी भी हिस्से में आयोजित नहीं की जाएगी. हालांकि पहले बताया जा रहा है कि परीक्षा दिल्ली और हरियाणा के आस-पास के क्षेत्र में करवाई जा सकती है. बता दें कि पहले बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी थी.

बोर्ड ने पहले 12वीं इकोनॉमिक्स की दोबारा परीक्षा का तारीख जारी कर दी थी और रि-एग्जाम 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख का ऐलान करते वक्त कहा गया था कि बोर्ड इस पर जल्द फैसला लेगा और बोर्ड वापस परीक्षा नहीं करवाने पर भी चर्चा कर रहा है. उस दौरान अधिकारियों ने कहा था कि पेपर लीक के मामले दिल्ली और आस-पास के राज्यों के अलावा कहीं से नहीं आए थे, इसलिए देश के अन्य राज्यों में परीक्षा करवाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

वायरल हो रही थी डेट

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फेक लेटर वायरल हो रहा था, जिसमें बताया जा रहा था कि परीक्षा 30 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन होना है. हालांकि इसके बाद बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वह एक फेक लेटर है और कोई फैसला नहीं लिया गया है.

क्राइम ब्रांच कर रही जांच

बोर्ड पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है. टीम ने सीबीएसई दफ्तर में भी जांच की है और सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की है. वहीं क्राइम बांच की ओर से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसमें दिल्ली स्कूल के सीबीएसई अधिकारिक प्रभारी के.एस राणा को भी सस्पेंड किया गया है.

CBSE ने इस नए तरीके से करवाई परीक्षा, पहले बैंक में रखते थे पेपर

रिजल्ट में नहीं होगी देरी

शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप का कहना है कि 3 सदस्यों की समिति आंतरिक जांच करेगी और अपनी जांच में समिति ऐसी घटनाओं के लुपहोल तलाशेगी और ऐसी तकनीक तलाशेगी जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. दूसरी ओर, सीबीएसई चेयरमैन ने 10वीं की गणित परीक्षा के फिर से कराए जाने की संभावना पर कहा कि इस क्लास के रिजल्ट की घोषणा में देरी नहीं होगी.

Advertisement

पेपर लीक की अफवाह

इस बार बोर्ड की अधिकतर परीक्षाओं को लेकर दावा किया गया है कि पेपर पहले ही वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. सबसे पहले अकाउंट्स के पेपर को लेकर खबर आई थीं कि यह पेपर लीक हो गई है और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसमें जांच के आदेश दिए. हालांकि सीबीएसई ने इससे इंकार किया. उसके बाद कई पेपर्स को लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. इकोनॉमिक्स के पेपर के लिए भी सीबीएसई ने पेपर लीक होने से मना कर दिया था.

Advertisement
Advertisement