केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दो पेपर लीक होने के बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई फर्जी खबरें भी आ रही है. हाल ही में एक सीबीएसई के लेटर जैसा दिखने वाला एक फेक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की गणित की परीक्षा 30 अप्रैल को होनी जा रही है. इस लेटर को लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे गलत बताया है. बोर्ड का कहना है कि यह फेक लेटर बच्चों को गुमराह करने के लिए वायरल किए जा रहे हैं.
साथ ही बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए वो फेक लेटर भी जारी किया है, जिसमें 30 अप्रैल को परीक्षा करवाने की बात कही जा रही है. इस फर्जी लेटर पर 30 मार्च की तारीख लिखी हुई है. यह लेटर में फोटो एडिटिंग का इस्तेमाल किया गया है. आप भी आधिकारिक नोटिफिकेशन पर ही कोई जानकारी देखें और आधिकारिक नोटिफिकेशन पर विश्वास करें.
क्या हिंदी का पेपर भी हुआ लीक? CBSE ने दिया ये जवाब
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई कई पेपर्स को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है. बोर्ड पेपर लीक के बाद से सतर्क है और बच्चों के बीच फैल रही अफवाहों को लेकर लगातार अपडेट कर रही है. हाल ही में बोर्ड ने जानकारी दी थी कि संस्कृत, हिंदी और राजनीतिक विज्ञान का पेपर लीक नहीं हुआ है और पुराना पेपर शेयर किया जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ पेपर शेयर किए जा रहे थे, जिसे सीबीएसई का पेपर बताया जा रहा था.
पूरे देश में नहीं होंगे CBSE 10वीं के री-एग्जाम! जल्द आएगा शेड्यूल
गौरतलब है कि बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के इकोनॉमिक्स और 10वीं कक्षा के गणित के पेपर को रद्द कर दिया था. बोर्ड ने यह फैसला पेपर लीक की वजह से लिया था. उसके बाद बोर्ड ने इकोनॉमिक्स के पेपर के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है, जो कि 25 अप्रैल को होनी है. हालांकि अभी तक 10वीं बोर्ड की गणित की परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.