CBSE अब कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ग्रेड देती है. यानी अब छात्रों को अपने प्रतिशत की बजाय उन्हें हर विषय में ग्रेड और ओवरऑल ग्रेड मिलता है. इसे क्यूमूलेटिव
ग्रेड पाइंट्स एवरेज (सीजीपीए) कहते हैं. हालांकि इंटरमीडिएट में एडमिशन के दौरान कुछ स्कूलों और कॉलेजों में ग्रेड सिस्टम मान्य है, पर कुछ स्कूल इससे मुकर भी सकते हैं. ऐसे में
आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ग्रेडिंग सिस्टम का क्या मतलब है और इसमें कौन से ग्रेड का क्या मतलब है और क्यूमूलेटिव ग्रेड पाइंट्स एवरेज (सीजीपीए) कैलकुलेट करने का
क्या तरीका है.
बिहार बोर्ड: 'प्रोडिकल साइंस' वाली रूबी के कारण फेल हुए 64 फीसदी छात्र?
स्टूडेंट्स को ग्रेड देने के लिए बोर्ड सभी पास विद्यार्थियों को एक रैंक ऑर्डर में रखता है और नीचे दिए सिस्टम के आधार पर ग्रेड देता है:
किन स्टूडेंट्स को दिया जाता है कौन सा ग्रेड
नंबर ग्रेड ग्रेड प्वाइंट
91-100 A1 10.0
81-90 A2 9.0
71-80 B1 8.0
61-70 B2 7.0
51-60 C1 6.0
41-50 C2 5.0
33-40 D 4.0
21-32 E1 -
00-20 E2 -
CBSE: आज आएगा 10वीं का रिजल्ट, 16 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर
ऐसे कैलकुलेट करते हैं CGPA
- आपके ग्रेड पाइंट्स को मुख्य पांच विषयों में जोड़ दीजिए. इसके बाद इसे पांच से भाग दीजिए.
- उदाहरण के लिए पांच विषयों में आपके ग्रेड पाइंट्स ऐसे हैं. विषय 1: 8, विषय 2:9, विषय 3:7, विषय 4:9, विषय 5:9
- पहली स्टेप में अपने ग्रेड पाइंट्स जोड़िए. 8+9+7+9+9 = 42
- दूसरी स्टेप में इसे 5 से भाग दे दीजिए. 42/5 = 8.5
- इस लिहाज से आपका सीजीपीए 8.5 होगा.
Assam SEBA 10th Results: resultsassam.nic.in पर करें चेक
अब यह समझना जरूरी है कि आपका परफॉर्मेंस प्रतिशत के हिसाब से कैसे निकालेंगे. आपके सीजीपीए से प्रतिशत निकालने के लिए आप इसे 9.5 से गुणा कीजिए.
उदाहरण के लिए आपका सीजीपीए 8.5 है. अब इसे 9.5 से गुणा कीजिए.
जैसे = 8.5 x 9.5 = 80.75% आपका प्रतिशत.