CBSE Board Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट अचानक जारी कर सभी छात्रों को हैरान कर दिया. वहीं अब कक्षा 10वीं के छात्र बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बोर्ड का कहना है कि परिणाम अगले हफ्ते आ सकते हैं.
आपको बात दें, इस साल कक्षा 12वीं के परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर रहे हैं. वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार कक्षा के परिणाम भी पिछले साल की तुलना में बेहतर हो सकते हैं. आइए जानते हैं पिछले साल कैसे रहे कक्षा 10वीं के परिणाम...
पिछले साल सीबीएसई ने 29 मई को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था. पिछले साल 10वीं बोर्ड में कुल 86.7 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी. अब देखना ये है कि इस बार छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होती है या फिर गिरावट होगी. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 2018 में 16,24,682 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 14,08,594 छात्र पास हुए थे. वहीं इस बार 18.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
CBSE: क्या 5 मई को आएगा 10वीं का रिजल्ट? ये है लेटेस्ट अपडेट
पिछले साल 4 छात्रों ने किया था टॉप
साल 2018 के सीबीएसई 10वीं बोर्ड में चार छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया था. जिसमें डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, शामली के स्कॉटिश स्कूल की नंदिनी गर्ग और कोच्चि स्थित भवन विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी शामिल थे. सभी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए थे.
CBSE: 12वीं के लिए Re-Evaluation प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाईचार सालों में लगातार आई कमी
पिछले साल कुल पास पर्सेंटेज 86.7 प्रतिशत थी, जो कि पहले के परिणामों की तुलना में कम है. उससे पहले 2017 में 90.95 फीसदी, 2016 में 96.21 फीसदी, 2015 में 97.32 फीसदी और 2014 में पास पर्सेंटेज 98.87 फीसदी रह चुका है. इन आंकड़ों में लगातार कमी नजर आई है. इस बार भी 10वीं बोर्ड के पास प्रतिशत पर शिक्षा बोर्ड की खास नजर रहेगी.
लड़कियां ने लड़कों को दी मात
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी था जबकि लड़कों का 85.32 फीसदी था. बता दें इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणामों में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 79.4 प्रतिशत रहा.
आपको बता दें, सीबीएसई 12वीं के परिणाम अचानक जारी किए थे. हालांकि बोर्ड ने अगले हफ्ते रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. पिछले साल चार छात्रों ने 500 में 499 अंक के साथ परीक्षा में टॉप किया था. इस बार भी ये बरकरार रहेगा या किसी को पूरे सौ में से सौ आ सकते हैं यह तो रिजल्ट आने पर ही पता लगेगा.