सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अब से कुछ देर बाद टेलीकम्यूनिकेशन के जरिए स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की जाएगी.
फोन पर काउंसलिंग का यह चरण 8 जून तक चलेगा. इस पैनल में सीबीएसई से एफिलिएटेड सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल समेत कुल 58 काउंसलर होंगे. इनमें 49 भारत से जबकि 9 काउंसलर नेपाल, जापान, सऊदी अरब (दम्माम, ओमान), यूएई (शारजाह, दुबई, रास) और कुवैत के होंगे.
इस चरण में 8 बजे से रात 10 बजे तक छात्रों और अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी और मनोवैज्ञानिक समस्याओं के साथ ही परीक्षा से जुड़े सवालों और शिकायतों का जवाब दिया जाएगा.