scorecardresearch
 

CBSE 12th Result 2017: blank दिख रही cbse.nic.in, छात्र परेशान

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट तो जारी कर दिए हैं पर छात्र इन्‍हें अब भी देख नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
X
ऐसी दिखी वेबसाइट
ऐसी दिखी वेबसाइट

Advertisement

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट तो जारी कर दिए हैं. पर छात्र अभी इन्‍हें देख नहीं पा रहे हैं.

रिजल्‍ट जारी होने की घोषणा के बाद लोगों ने जब वेबसाइट पर जाना आरंभ किया तो 10 बजे पहले 10 मिनट के लिए तो वेबसाइट ब्‍लैंक दिखी. इसके 10 मिनट बाद वेबसाइट ऑनलाइन हुई पर स्‍पीड काफी स्‍लो थी. खबरों के अनुसार, इसके तुरंत बाद फिर से वेबसाइट ब्‍लैंक हो गई.

CBSE Class 12th Results घोषित, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देखें

गौरतलब है कि इस बार 10,98,891 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 4,60,026 लड़कियां हैं और 6,38, 865 लड़के हैं. रिजल्‍ट आप cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Bihar 12th board result: इन तीन दिनों में आ सकता है रिजल्ट

गौरतलब है कि सीबीएसई ने कल एक प्रेस नोट जारी कर कहा था कि 28 मई यानी आज कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement