scorecardresearch
 

CBSE 12th: 2nd टॉपर को है music का शौक, करेंगी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई

चंडीगढ़ की रहने वाली भूमि सावत डे ने 12वीं में 99.4% अंक हासिल कर ऑलओवर इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement
X
भ‍ूमि सावत
भ‍ूमि सावत

Advertisement

चंडीगढ़ की रहने वाली भूमि सावत डे ने 12वीं में 99.4% अंक हासिल कर ऑलओवर इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

भूमि सावत डीएवी चंडीगढ़ स्कूल की छात्रा हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद भूमि सावत के घर में त्योहार जैसा माहौल है. उनके माता-पिता और पूरा परिवार गर्वांवित महसूस कर रहा है.

CBSE 12th Result 2017: मिलिए टॉपर रक्षा गोपाल से, अब पढ़ेंगी DU में

भूमि सावत की मां कहती हैं कि भूमि का रिजल्ट देखकर हम बेहद खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. ये प्राउड मोमेंट है. इसने हमेशा से ही अच्छा किया है और आगे भी करती रहेगी.

भूमि सावत की मां ने कहा कि रक्षा की सबसे खास बात यह है कि वह न केवल पढ़ाई में बल्कि दूसरी एक्ट‍िविटीज में भी अच्छा करती रही हैं. भूमि म्यूजिक में भी काफी होशियार हैं. उन्हें अपनी बेटी पर फक्र है और उसे आगे बढ़ाने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

CBSE 12th Result 2017: टॉपर रक्षा गोपाल की मार्कशीट देखकर दंग रह जाएंगे आप

भूमि ने अपनी कामयाबी पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं. हालांकि उनको अच्छे रिजल्ट की तो उम्मीद थी पर रैंकिंग को लेकर मन में संशय था. इसलिए अपनी रैंकिंग देखने के बाद भूमि थोड़ी सरप्राइज भी हुईं.

भूमि सावत आगे कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement