जो छात्र जीवन में कुछ करना चाहते हैं, वह अपना लक्ष्य हासिल कर ही लेते हैं. 26 मई को सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए. जिसमें दिल्ली के डीटीसी बस ड्राइवर के बेटे ने पहला स्थान हासिल कर टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. प्रिंस ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रिंस को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा- ‘ बहुत गर्व का पल! दिल्ली सरकार के स्कूलों के साइंस स्ट्रीम के टॉपर प्रिंस कुमार को बधाई.'
Very proud moment, just congratulated Prince Kumar,topper of Delhi Govt school, Science stream in Class 12,
Son of a DTC bus driver has got 97% with 100/100 in Maths, 99/100 Eco, 98/100 in Chemistry #DelhiEducationRevolution pic.twitter.com/IeaxhNpX9m
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
सीबीएसई एग्जाम में लड़कियों ने फिर साबित किया अपना हुनर
बोर्ड में हासिल किए मार्क्स
प्रिंस ने बोर्ड में कुल 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उन्हें गणित में 100, इकोनॉमिक्स में 99 और केमेस्ट्री में 98 मार्क्स मिले हैं.
कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर
एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले की बेटी प्राची प्रकाश ने कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है. प्राची ने 96.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उन्हें इकोनॉमिक्स में 100 मार्क्स और गणित में 99 मार्क्स मिले हैं.
CBSE 12th Result: चाहत को मिली 3rd रैंक, अब करेंगी ये खास कोर्स
आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर
12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में चित्रा कौशिक ने टॉप किया है. वह एक पुलिसकर्मी की बेटी हैं. वहीं चित्रा ने 95.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उन्हें हिस्ट्री में पूरे 100 मार्क्स मिले हैं और सामाजिक विज्ञान में 100 में 97 मार्क्स मिले हैं. आपको बता दें, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सभी टॉपर्स को बधाई दी है साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
बता दें, 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी कर दिया गया था. जिसमें इस साल 83.01 फीसदी छात्र हुए पास हैं और गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है.