scorecardresearch
 

CBSE 12वीं में किया टॉप, गिफ्ट में मिली Alto कार और iPhone

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद सबसे ज्‍यादा उत्‍साहित वे माता-पिता हैं जिनके बच्‍चों ने टॉप किया है.

Advertisement
X
आकृति शर्मा
आकृति शर्मा

Advertisement

CBSE 12वीं के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद सबसे ज्‍यादा खुश चंडीगढ़ के लोग हैं. यही वह राज्‍य है, जहां से टॉप 3 में सबसे ज्‍यादा बच्‍चों ने जगह बनाई.

पर हम आपको एक ऐसी बच्‍ची की स्‍टोरी बता रहे हैं जिसे टॉप करने पर ऑल्‍टो कार और आईफोन गिफ्ट में मिले हैं. जी हां, इस लड़की का नाम है आकृति शर्मा. आकृति ने सेक्रेड हार्ट स्कूल से 12वीं की CBSE परीक्षा दी थी. उसने नॉन मेडिकल स्ट्रीम में 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं. नॉन मेडिकल स्‍ट्रीम में आकृति टॉपर रही हैं.

CBSE 12th Result 2017: मिलिए टॉपर रक्षा गोपाल से, अब पढ़ेंगी DU में

पापा से वायदा कर पूरा किया
आकृति ने अपने पापा वायदा किया था कि वो टॉप करेगी. अब उसकी इस उपलब्धि से उसके पिता दिनेश शर्मा फूले नहीं समा रहे हैं.

Advertisement

नहीं ली कोचिंग और ट्यूशन
खास बात ये है कि आकृति ने कभी भी ट्यूशन नहीं ली. उसने सेल्‍फ स्‍टडी कर ये मार्क्‍स हासिल किए हैं. ना केवल पढ़ाई बल्कि वो स्पोर्ट्स में भी आगे रही हैं.

CBSE 12th Result 2017: टॉपर रक्षा गोपाल की मार्कशीट देखकर दंग रह जाएंगे आप

मिली ऑल्‍टो और आईफोन
आकृति के वायदा पूरा करने के बाद उसके पिता ने ऑल्टो कार और आईफोन दिलाया है. नई ऑल्टो गाड़ी पर सवार होकर ही आकृति स्कूल में टीचर्स से मिलने पहुंची.

Advertisement
Advertisement