scorecardresearch
 

CBSE 12वीं के स्टूडेंट्स री-चेकिंग के लिए 27 मई से कर सकते हैं आवेदन

सीबीएसई का 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ गया है. जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे अलग-अलग सब्जेक्ट्स की री-चेंकिंग करा सकते हैं.

Advertisement
X
Students
Students

सीबीएसई का 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ गया है. जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे अलग-अलग सब्जेक्ट्स की री-चेकिंग करा सकते हैं. रीचेकिंग के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यही नहीं स्टूडेंट्स के  पास  सीबीएसई के रीजनल ऑफिस में भी एप्लीकेशन फॉर्म भरकर भेजने  का ऑप्‍शन है.

री-चेकिंग के लिए स्टूडेंट्स को 27 मई से 2 जून के अंदर-अंदर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. हर सब्जेक्ट की री-चेकिंग के लिए  300 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा. वहीं कंपार्टमेंट एग्जाम 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. ये हैं सीबीएसई टॉपर

आपको बता दें कि स्‍टूडेंट्स केवल इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव (NCERT), इंग्लिश इलेक्टिव (CBSE), हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इक्नॉमिक्स और अकाउंटेंसी सब्जेक्ट्स की री-चेकिंग करवा सकते हैं.

स्‍टूडेंट्स री-चेकिंग के बाद अपनी कॉपी भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें 13 जून से 17 जून के बीच एक और एप्‍लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन करना हागा. रीचेकिंग के बाद अगर नंबर न भी बढ़े तो स्टूडंट्स का आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा.री-चेकिंग के बाद बढ़े हुए या घटे हुए मार्क्स जो भी स्टूडेंट को मिलेंगे, वही उसके वास्तविक अंक माने जाएंगे.

Advertisement
Advertisement