9वीं और 11वीं के छात्र अब टेक्स्टबुक लेकर एग्जामिनेशन हॉल नहीं जा पाएंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने ये फैसला किया है. इसे अगले अकादमिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि CBSE ने दो साल पहले ये सुविधा दी थी.
महाराष्ट्र: 12वीं की किताब में लड़कियों की बदसूरती को दहेज की वजह बताया
खबरों के अनुसार, CBSE को स्कूलों से OTBA सिस्टम को लेकर नेगेटिव फीडबैक मिल रहा था.
PM मोदी के ये 7 टिप्स दिलाएंगे बोर्ड में 90% से ज्यादा नंबर
कब लागू किया गया था OTBA और क्या है ये...
OTBA को CBSE ने कक्षा 9 के लिए हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस विषयों के फाइनल एग्जाम और कक्षा 11 के कुछ विषयों जैसे इकनॉमिक्स, बायोलॉजी और ज्योग्राफी के लिए मार्च 2014 से लागू किया था. इसके तहत छात्रों का टेक्सट बेस्ड एसेसमेंट लिया जाता है, जहां उन्हें परीक्षा से चार माह पहले ही टेक्स्ट मेटीरियल दे दिया जाता है. स्कूलों को इसी मेटिरिलय से परीक्षा लेने को कहा जाता है. परीक्षा के दौरान वे इस मेटीरियल को अपने साथ केंद्र पर ले जा सकते हैं.