सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई-मेन) 2015 के नतीजे की घोषणा कर दी. इसमें 1.52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को जेईई (एडवांस्ड) एग्जाम में बैठने के लिए सफल घोषित किया गया है. इसमें 1,24,297 लड़के जबकि 28,104 लड़कियां हैं.
जेईई (मेन) सीबीएसई के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि जेईई (मेन्स) में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक 105, ओबीसी के लिए 70, अनुसूचित जाति के लिए 50 और अनुसूचित जनजाति के लिए 44 रहा है. नतीजों में बीते दो सालों के मुकाबले में गिरावट देखने को मिली है.
सीबीएसई ने फिलहाल स्टूडेंट्स को रैंक नहीं दी है. दरअसल रैंक के लिए जहां 60 फीसदी नंबर एंट्रेंस एग्जाम के होते हैं वहीं 40 फीसदी नंबर 12वीं के रिजल्ट के होते हैं.ऐसे में 12वीं के रिजल्ट के बाद रैंक जारी होगी. ऑल इंडिया रैंक स्टेट रैंक और कटेगरी रैंक बोर्ड की वेबसाइट पर 7 जुलाई को जारी होगी.
जेईई मेन के नतीजों के आधार पर तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट के जरिये एनआईटी, आईआईआईटी, डीटीयू और अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एडमिशन हो सकेंगे, जबकि देश की 15 आईआईटी, आईटी-बीएचयू और आईएसएम के ग्रेजुएट कोर्सों की लगभग दस हजार सीटों में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा 24 मई को होगी.
तकरीबन 13 लाख उम्मीदवारों ने जेईई (मेन्स) एग्जाम के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.