CBSE की ओर से 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 28 मई को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया गया. सभी रीजन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट बेहतरीन रहा, जबकि गुवाहाटी रीजन में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम है. इस बार 97.32 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. जहां, 97.82 लड़कियों ने बाजी मारी है वहीं, 96.8 लड़के पास हुए हैं.
CBSE के मुताबिक तिरुवनंतपुरम रीजन में सबसे ज्यादा 99.77 फीसदी ( 72976) स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. यहां 99.86 फीसदी लड़कियां (34918), जबकि 99.68 फीसदी (38058) लड़के पास हुए हैं. इस साल यहां कुल 35301 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 18088 लड़के और 17213 लड़कियां शामिल थीं. आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम रीजन का 12वीं का रिजल्ट भी पूरे देश में सबसे अच्छा रहा था.
गुवाहाटी रीजन में सबसे कम 86.55 फीसदी (49732) स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. यहां 86.52 फीसदी (23298) लड़कियां, जबकि 86.59 फीसदी (26434) लड़के पास हुए हैं. इस साल यहां कुल 57458 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 30529 लड़के और 26929 लड़कियां शामिल थीं. गुवाहाटी का 12वीं का रिजल्ट भी सबसे खराब रहा था.
तिरुवनंतपुरम रीजन के बाद चेन्नई रीजन में 99.03 फीसदी, दिल्ली रीजन में 96.29 फीसदी, अजमेर रीजन में 98.03 फीसदी, भुवनेश्वर रीजन में 97.15फीसदी, इलाहाबाद रीजन में 98.46 फीसदी, पटना रीजन में 98.10 फीसदी और देहरादून रीजन में 97.37 फीसदी और पंचकुला रीजन में 97.97 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. सारे रीजन को मिलाकर कुल 97.32 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास किया है.