CBSE Board 10th, 12th Result 2023 Out Highlights: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% छात्र पास हुए हैं. दोनों क्लासेस में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है. वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है.
वहीं 12वीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 रहा है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है.
स्टूडेंट्स , केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक करने की तरीका नीचेे देख सकते हैं.
CBSE 10th Matric Result 2023 Updates: Check Here
CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' , 'CBSE 10th Result Direct Link'पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक्स, यहां देखें-
त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में 99.91% के पास प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जबकि प्रयागराज 78.05 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे नीचे है.
दोनों क्लासेस में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है. वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है.
जवाहर नवोदय विद्यालय: 99.14 प्रतिशत छात्र पास हुए
केंद्रीय विद्यालय: 98 प्रतिशत
इंडिपेंडेंट स्कूल : 95.27 प्रतिशत
सीटीएसए: 93.86 प्रतिशत
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 81.57 प्रतिशत
सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत: 80.38 प्रतिशत
सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2023 में 44,297 छात्रों को 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिले हैं. जबकि कुल 1,95,799 छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
सीबीएसई बोर्ड कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. स्कूलों की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, इस साल 12वीं क्लास में किसी भी छात्र को 100 प्रतिशत मार्क्स नहीं मिले हैं.
सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी है.
I congratulate all the #ExamWarriors who have successfully passed the CBSE Class XII examinations. I am proud of these youngsters for their hardwork and determination. I also congratulate their parents and teachers for their monumental role in the success of the youngsters.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2023
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है. वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है.
इस साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20,16,779 छात्र पास हुए हैं. 10वीं में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 93.12 रहा है.
सीबीएसई कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट 2023 जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं देगा. हालांकि, बोर्ड विषयों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट के मामले में त्रिवेंद्रम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है. दोनों कक्षाओं में 99.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जबकि गुवाहाटी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा है. गुवाहाटी में 76.90 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
10वीं क्लास के छात्र नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास में ओवरऑल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अभी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज 12 मई को ही जारी होने वाला है. बोर्ड अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. रिजल्ट अब कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए यहां ताजा अपडेट चेक करते रहें.
इस साल 12वीं क्लास में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद सीबीएसई अब कुछ ही देर में 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. छात्रों का सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन का मौका दिया जाएगा, जिन्हें लगता है वे इससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं. प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन की फीस 1000 रुपये है. शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदन प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर उन छात्रों से आग्रह किया जो शायद अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हों, वे हिम्मत न हारें और अपने सपनों का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखें. साथ ही उन्होंने बोर्ड रिजल्ट में छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को सराहा है, उन्होंने लिखा, जिन्होंने इस वर्ष के परिणामों में भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने समाज में लड़कियों की शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के महत्व पर जोर दिया. उनके संदेश का उद्देश्य छात्रों को उनके लक्ष्यों और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है.
Heartily congratulate my young friends who have cleared the #CBSE Class XII examinations.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 12, 2023
It is a moment to rejoice the success and cherish the fruits of hard work that you put all year round. Best wishes for a happy and bright future.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट भी किसी भी समय जारी कर सकता है. बता दें कि इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गूगल खोलें.
स्टेप 2: यहां डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 3: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 5: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 6: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7: यहां, 'CBSE XII Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 8: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 9: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 में स्टेट-वाइज रिजल्ट की अगर बात करें तो इस बार 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है. जबकि बेंगलुरु और चेन्नई क्रमश: 98.64%, 97.40% के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है. दिल्ली वेस्ट (93.24%) और दिल्ली ईस्ट (91.50%) क्रमश: चौथे और छठवें नंबर पर है.
12वीं क्लास में 1.36% छात्र-छात्राओं को 95% प्लस मार्क्स मिले हैं और 6.8% छात्रों को 90% प्लस मार्क्स मिले हैं. वहीं 7.57% छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.
12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 12वीं बोर्ड रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय ने 97+% पास प्रतिशत के साथ स्कूलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि अगर राज्य की बात करें तो त्रिवेंद्रम जोन में सबसे ज्यादा 99.91% छात्र पास हुए हैं.
इस साल 12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 5% कम रहा है.
जारी सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
इस साल 12वीं क्लास में कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने अभी तक तो सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है, हालांकि जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट भी आज जारी किया जाएगा.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक करने की तरीका नीचेे देख सकते हैं.
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम जल्द ही घोषित होने के साथ, छात्रों को हायर एजुकेशन की तैयारी करनी होगी. कॉलेज में एडमिशन और करियर ऑप्शनंस के बारे में टिप्स और सलाह चाहिए होगी. कई करियर ऑप्शनंस आप 'आजतक करियर' में चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट 2023 आज शाम जारी होने की उम्मीद है. क्योंकि बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिस में बताया था कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 'जल्द' जारी किया जाएगा. रिजल्ट पर ताजा अपडेट्स के लिए अपडेट्स फॉलो करते रहें.
22 जुलाई 2022
03 अगस्त 2021
15 जुलाई 2020
06 मई 2019
29 मई 2018
पिछले साल की तरह सीबीएसई इस साल भी 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स पर फॉलो कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजे (CBSE 10th Result 2023) जारी करने वाला है. छात्रों की सहूलियत के लिए बोर्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट जारी करेगा.
सीबीएसई ने हाल ही में एक नोटिस में बताया था कि बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, कक्षा 10 और 12 के छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बोर्ड ने हाल में जारी किए गए एक नोटिस में बताया कि सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम "जल्द" घोषित किए जाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर मार्कशीट चेक कर सकेंगे. छात्र अपना रिजल्ट digilocker.gov.in और UMANG ऐप पर भी पा सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) किसी भी समय 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 जारी करने के संबंध में जरूरी घोषणा कर सकता है. बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर बताया है कि बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट गुरुवार 11 मई को जारी किया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि वायरल हो रहा नोटिस फेक है. छात्रों को अभी आधिकारिक कंफर्मेशन का इंतजार करना चाहिए. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
पिछले वर्षों में छात्राओं की परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है. 2018 में पास होने वाली लड़कियों में 88.67 प्रतिशत थीं, जबकि 2019 में 92.45 प्रतिशत थीं, जो लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि है.
छात्र-छात्राओं को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत स्कोर करना होता है. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना चाहिए.
इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं. इन सभी छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही दोनों कक्षाओं के बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट 2023 जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दी गई वेबसाइट्स और ऐप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG
सीबीएसई रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्र, डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. डिजिलॉकर ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से छात्रों को अपना अकाउंट एक्टिव करने की सलाह दी है.
The much-awaited #CBSE Class X and XII results are #comingsoon and students, you can access them instantly on DigiLocker. So, get ready to celebrate your success with the convenience of DigiLocker. Just create your #DigiLocker Account today! https://t.co/pSvg3mGnPS pic.twitter.com/YGj1HXsYwm
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 11, 2023
सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित करने वाला है. सीबीएसई ने स्कूलों से एलओसी क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करने वाले छात्रों के लिए डिजिलॉकर सुरक्षा पिन डाउनलोड करने को कहा है. एक छात्र को अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए इस पिन का उपयोग करना होता है. यहां देखें सीबीएसई का जरूरी नोटिस