हर बार की तरह इस बार भी CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों से आगे निकलते हुए 87.56 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं . वहीं, 77.77 फीसदी लड़के परीक्षा में सफल हो पाए.
देश भर में तिरुवनंतपुरम रीजन की लड़कियों ने 12वीं एग्जाम में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां 97.30 फीसदी लड़कियां, जबकि 93.60 फीसदी लड़के पास हुए हैं. साल 2015 में यहां कुल 35301 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 18088 लड़के और 17213 लड़कियां शामिल थीं.
CBSE द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम रीजन के बाद चेन्नई रीजन में 92.13 फीसदी, दिल्ली रीजन में 90.87 फीसदी, अजमेर रीजन में 89.46 फीसदी, भुवनेश्वर रीजन में 88.89, पंचकुला रीजन में 88.13 फीसदी, इलाहाबाद रीजन में 82.36 फीसदी, देहरादून रीजन में 82.21 फीसदी, पटना रीजन में 81.70 फीसदी और गुवाहटी रीजन में सबसे कम 71.46 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं.