scorecardresearch
 

CBSE 12वीं रिजल्‍ट: तिरुवनंतपुरम अव्‍वल, गुवाहाटी फिसड्डी

CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्‍ट में इस बार तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्‍ट बेहतरीन रहा. वहीं, गुवाहाटी रीजन में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

CBSE की ओर से सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया. सभी रीजन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए. इस बार जहां तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्‍ट बेहतरीन रहा. वहीं, गुवाहाटी रीजन में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम है.

Advertisement

CBSE के मुताबिक तिरुवनंतपुरम रीजन में सबसे ज्‍यादा 95.41 फीसदी (33679) स्‍टूडेंट्स सफल हुए हैं. यहां 97.30 फीसदी लड़कियां (16748), जबकि 93.60 फीसदी (16931) लड़के पास हुए हैं. इस साल यहां कुल 35301 स्‍टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 18088 लड़के और 17213 लड़कियां शामिल थीं.

गुवाहाटी रीजन में सबसे कम 68.77 फीसदी (30340) स्‍टूडेंट्स सफल हुए हैं. यहां 71.46 फीसदी (14941) लड़कियां, जबकि 66.34 फीसदी (15399) लड़के पास हुए हैं. इस साल यहां कुल 44119 स्‍टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 23211 लड़के और 20908 लड़कियां शामिल थीं.

तिरुवनंतपुरम रीजन के बाद चेन्‍नई रीजन में 91.14 फीसदी, दिल्‍ली रीजन में 86.13 फीसदी, अजमेर रीजन में 85.17 फीसदी, भुवनेश्‍वर रीजन में 84.75 फीसदी, पंचकुला रीजन में 81.97 फीसदी, इलाहाबाद रीजन में 75.42 फीसदी, पटना रीजन में 75.06 फीसदी और देहरादून रीजन में 73.55 फीसदी स्‍टूडेंट्स सफल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement