CBSE board exam 2020: सीबीएसई ने 1 जुलाई 2020 से शुरू हो रही 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के संबंध में एफएक्यू (फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन) यानी सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों की फेहरिस्त जारी की है. यहां सीबीएसई के उस एफएक्यू का लिंक दिया जा रहा है, जहां आप अपने सवालों का जवाब भी पा सकते हैं.
बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुईं परीक्षाएं 1 जुलाई 2020 से दोबारा शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स व टीचर्स के मन में कई उलझन और सवाल हैं. जिनके जवाब उन्हें आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं. इन्हीं उलझनों का समाधान देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक एफएक्यू (FAQ) जारी किया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
इस एफएक्यू में सीबीएसई ने 23 सवाल और उनके जवाब दिए हैं. ये वो 23 सवाल हैं, जो सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पूछे गए हैं. इन सवालों में अभ्यर्थियों ने अपने एग्जाम सेंटर से लेकर परीक्षा के पैटर्न तक हर सवाल पूछा है.
CBSE FAQ जानिए किन 23 सवालों पर सीबीएसई ने दिया जवाब
इन सवालों के जवाब में सीबीएसई ने ये भी बताया है कि स्टूडेंट्स किस तरह अपना परीक्षा केंद्र बदलवा सकते हैं. साथ ही बोर्ड ने उस हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी है, जिस पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जा सकते हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि बोर्ड द्वारा 1 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 और कोरोना के माहौल में स्कूल खोले जाने को लेकर भी जरूरी जानकारियां दी हैं. इस बारे में आप यहां दिए जा रहे लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. इनमें 12वीं की 29 मेन विषयों की परीक्षाएं शामिल हैं. बता दें कि इस साल परीक्षाओं को दो बार रोकना पड़ा था. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा की घटना के कारण वहां की दसवीं की कुछ परीक्षाएं बची थीं. इसके बाद देश में कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं पर रोक लगानी पड़ी थी.

बता दें कि बोर्ड ने जो शेड्यूल तैयार किया है, उसके अनुसार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दसवीं कक्षा के सिर्फ आठ विषयों की परीक्षाएं होंगी. इनमें से पहली परीक्षा एक जुलाई को साेशल साइंस की होगी. बोर्ड ने परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से 1.30 बजे तय किया है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाएं मार्च में ही रोक दी थीं. इसके बाद सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन से पहले घोषणा कर दी थी कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी ये परीक्षाएं सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होंगी. लेकिन 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी.