सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 मई को जारी किया जा सकता है.
रिजल्ट जानने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से वे अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट जान सकते हैं. इस साल 14,99,122 उम्मीदवारों ने 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
पिछले साल परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था. इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. गुवाहाटी में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा था. यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए थे.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://cbse.nic.in/welcome.htm