सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को रिजल्ट के एक या दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.
दरअसल पहले सीबीएसई ने घोषित किया था कि रिजल्ट 27 मई को जारी किया जाएगा, लेकिन किसी वजह से रिजल्ट 27 मई को जारी नहीं होगा, हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है.
सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा है कि रिजल्ट 27 मई को जारी नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को एक-दो दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.
सूत्रों की मानें तो रिजल्ट 28 मई या 29 मई को जारी किया जा सकता है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो cbse.nic.in और cbseresults.nic.in वेबसाइट से रिजल्ट देख सकेंगे.
इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 स्टूडेंट्स शामिल हुए. बोर्ड का मानना है कि हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई के रिजल्ट बेहतर होंगे. पिछले वर्ष के जगह इस साल 3.37 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी है.