केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हर साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इस बार भी मार्च के महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाना है और विद्यार्थी परीक्षा को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. परीक्षा की तैयारी में मॉडल पेपर का अहम रोल होता है, जिससे आपको परीक्षा का पैटर्न तो पता चलता ही है और परीक्षा पेपर की प्रेक्टिस भी हो जाती है. इसलिए मॉडल पेपर हल करना सबसे अच्छा अभ्यास होता है.
हालांकि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते से हो सकती है. हाल ही में बोर्ड ने साफ कर दिया था कि परीक्षा का आयोजन मार्च में ही होगा, क्योंकि पहले फरवरी में परीक्षा होने की खबरें सामने आई थीं.
इस तरह करेंगे बोर्ड एग्जाम की तैयारी, तो जरूर आएंगे 90 फीसदी मार्क्स
अगर आप भी मॉडल पेपर से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर बोर्ड ने सभी विषयों के मॉडल पेपर और परीक्षा पैटर्न यहां देख सकते हैं. वहीं वेबसाइट पर परीक्षा के पुराने सालों के पेपर भी मौजूद हैं.
CBSE Board Exam: बोर्ड ने बताया, कब होगी 10वीं और 12वीं परीक्षा
अगर आप भी मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स करें फॉलो...
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद कैटेगरी में Examinations में examination study metarial में जाएं.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें मॉडल पेपर
- यहां परीक्षा से जुडे मॉडल पेपर और पिछले पेपर के लिंक दिखाई देंगे.
- जहां उम्मीदवार अपने सब्जेक्ट के अनुसार पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.