scorecardresearch
 

2 मार्च से CBSE की 10वीं और12वीं की परीक्षाएं शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. देशभर में सीबीएसई 12वीं  के 10.4 लाख स्टूडेंट्स और दसवीं के करीब 13.7 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
X
CBSE logo
CBSE logo

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. देशभर में सीबीएसई 12वीं  के 10.4 लाख स्टूडेंट्स और दसवीं के करीब 13.7 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले यह संख्या 3.37 फीसदी अधिक है.

Advertisement

एग्जाम सेंटर पर शांतिपूर्ण माहौल  और नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती होगी. देशभर में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 6,721 केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड ने संवेदनशील एग्जाम सेंटर्स पर निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया है.

बोर्ड ने एग्जाम सेंटर्स पर चेकिंग के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की है, जिसमें सीबीएसई उड़नदस्ते, शिक्षा निदेशालय दिल्ली के उड़नदस्तों के अलावा बाहरी पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया है. सीबीएसई का 12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का है. 10वीं कक्षा के एग्जाम 26 मार्च को खत्म हो जाएंगे, जबकि 12वीं के एग्जाम 17 अप्रैल को खत्म होंगे.

इसी के साथ मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 12वीं के एग्जाम भी 2 मार्च से ही शुरू हो रहे हैं जो 7 अप्रैल तक चलेंगे.

Advertisement
Advertisement